Rojgar Sangam Yojana Punjab : पंजाब की जो सबसे बड़ी समस्या है वह है बेरोजगारी। ऐसे बहुत से युवा पंजाब में मौजूद है जोकि काफी ज़्यादा पढ़े लिखे है लेकिन उनके पास करने के कोई काम नहीं है। इन्ही लोगो की मदद करने के लिए सरकार ने रोजगार संगम योजना पंजाब शुरू की है।
इस योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के उन युवको को जोकि कम से कम 12 वी कक्षा पढ़े-लिखे है रोजगार प्रदान करेगी। रोजगार के अवसर प्रदान करने के आलावा सरकार युवको की बेरोजगारी वाले समय तक उनको हर महीने 3000 रुपया बेरोजगारी भत्ता भी प्रदान करेगी।
इस बेरोजगारी भत्ते से युवक अपना खुद का खर्चा उठाने में समर्थ हो जायेंगे। आप इस पोस्ट के अंत तक बने रहे क्योंकि इसमें हम आपको जानकारी देंगे कि Rojgar Sangam Yojana Punjab क्या है, पात्रता, जरूरी दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया क्या है.
Contents
- 1 Rojgar Sangam Yojana Punjab 2024
- 2 रोजगार संगम योजना पंजाब के बारे में अन्य जानकारी
- 3 रोजगार संगम योजना पंजाब के लाभ क्या है?
- 4 रोजगार संगम योजना पंजाब के लिए ज़रूरी दस्तावेज क्या है?
- 5 रोजगार संगम योजना पंजाब के लिए जरूरी पात्रता क्या है?
- 6 रोजगार संगम योजना पंजाब के लिए आवेदन कैसे करे?
- 7 रोजगार संगम योजना पंजाब के लिए जरूरी लिंक्स
- 8 FAQ
Rojgar Sangam Yojana Punjab 2024
इस योजना की शुरुवात राज्य के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान जी के द्वारा की गयी है। इस योजना के अंतर्गत सरकार बेरोजगार युवको की स्किल डेवलपमेंट के लिए कौशल परिक्षण कैंप का आयोजन करेगी। इसमें युवको को नौकरी प्राप्त करने के लिए जरूरी स्किल के बारे में सिखाया जायेगा।
इसके आलावा सरकार ने युवको के लिए संगम पोर्टल की भी शुरुवात की है। इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के बाद युवक की सभी जानकारी सरकार के पास चली जाएगी। अब सरकार युवक की योग्यता का अवलोकन करेगी और उसको उसी आधार पर प्राइवेट और सरकारी संस्थानों में नौकरी के अवसर प्रदान करेगी।
जब तक युवक की नौकरी नहीं लग जाती है सरकार ने यह निर्णय लिया है कि उस समय तक युवक को हर महीने 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जायेगा। इन पैसो से युवक खुद का खर्चा उठाने में समर्थ होगा और उसको पैसो के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा।
रोजगार संगम योजना पंजाब के बारे में अन्य जानकारी
योजना का नाम | रोजगार संगम योजना पंजाब |
किसने शुरू की | श्री भगवंत मान ने |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवक |
उद्देश्य | युवको को रोजगार देना |
लाभ राशि | 3000 रुपए महीना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
हेल्पलाइन नंबर | 0172-2720152 |
वेबसाइट | https://www.pgrkam.com/ |
रोजगार संगम योजना पंजाब के लाभ क्या है?
- इस योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के सभी बेरोजगार युवको को हर महीने 3000 रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता देगी।
- युवक को आर्थिक मदद देने के साथ-साथ सरकार की तरफ से युवक को रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जायेंगे ताकि युवक की नौकरी लग जाये।
- सरकार की तरफ से कौशल परिक्षण कैंप भी लगाएं जायेंगे। इन कैंप में सरकार युवको की स्किल डेवेलपमेंट पर जोर देगी और उनको नौकरी के लायक बनाएगी।
- इससे पंजाब में बेरोजगारी दर में कमी आएगी और जो पंजाब से बड़ी संख्या में लोग बाहर देशो में जा रहे है इसमें गिरावट आएगी।
- इससे राज्य के युवक में थोड़ी निराशा कम होगी और वह आत्मनिर्भर बनेगा।
रोजगार संगम योजना पंजाब के लिए ज़रूरी दस्तावेज क्या है?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- शेषणिक योग्यता पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पंजाब निवास पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक अकाउंट कॉपी
रोजगार संगम योजना पंजाब के लिए जरूरी पात्रता क्या है?
- युवक पंजाब राज्य का मूल निवासी होना चाहिए
- युवक पढ़ा-लिखा होना चाहिए और उसकी शेषणिक योग्यता कम से कम 12 वी कक्षा तो होनी ही चाहिए।
- युवक घर से कमजोर होना चाहिए और गरीब होना चाहिए।
- युवक के घर की सालाना आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
- युवक बेरोजगार होना चाहिए और वह अन्य किसी योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
- युवक के पास सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
रोजगार संगम योजना पंजाब के लिए आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले युवक की पंजाब सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
- फिर आपको वेबसाइट कर अंदर लॉगिन कर लेना है।
- अब आपको वहां पर रोजगार संगम योजना के लिंक पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
- अब आपको इस फॉर्म को भर देना है और अन्य जरूरी दस्तावेजो को अपलोड कर देना है।
- अंत में आपको नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस तरह आपका इस योजना के लिए आवेदन हो जायेगा।
रोजगार संगम योजना पंजाब के लिए जरूरी लिंक्स
होमपेज | यहाँ क्लिक करे |
हेल्पलाइन नंबर | 0172-2720152 |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करे |
FAQ
Q1 : रोजगार संगम योजना पंजाब के लिए आवेदन कैसे करे?
Answer = आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर
Q2 : रोजगार संगम योजना पंजाब का उद्देश्य क्या है?
Answer = राज्य के युवको को आत्मनिर्भर बनाकर उनको रोजगार देना।